फ्रेंकलिन टेम्पलटन : सेबी ने ई-वोटिंग के लिए तरुवई सुबय्या कृष्णमूर्ति को किया पर्यवेक्षक नियुक्त
By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:52 IST2020-12-26T22:52:57+5:302020-12-26T22:52:57+5:30

फ्रेंकलिन टेम्पलटन : सेबी ने ई-वोटिंग के लिए तरुवई सुबय्या कृष्णमूर्ति को किया पर्यवेक्षक नियुक्त
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने तरुवई सुबय्या कृष्णमूर्ति को फ्रेंकलिन टेम्पलटन की छह म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद करने के लिए होने वाली ई-वोटिंग प्रक्रिया का पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है।
सेबी ने 18 दिसंबर को कृष्णमूर्ति की इस पद पर नियुक्ति की थी।
चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड एकाउंटेबिलिटी (सीएफएमए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल की थी कि शीर्ष अदालत के नौ दिसंबर के आदेश के बावजूद सेबी ने मामले में पर्यवेक्षक नियुक्त करने को लेकर ‘पर्याप्त कदम’ नहीं उठाए हैं।
न्यायालय ने नौ दिसंबर को अपने आदेश में सेबी को 26 से 29 दिसंबर के बीच होने वाली ई-वोटिंग के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया था।
सेबी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि उसने पर्यवेक्षक की नियुक्ति के साथ-साथ उसकी मदद के लिए एक तकनीकी सहायता टीम भी गठित की है।
इस टीम में सेबी के मुख्य महाप्रबंधक बी. एन. साहू, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी नयन ओवलकर, कंपनी सचिव के. श्रीराम और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री हैदराबाद के सहायक निदेशक एम. कृष्ण और चौधरी ई. साई प्रसाद शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।