इंडियन ऑयल के पूर्व चेयरमैन संजीव सिंह को रिलायंस ने बनाया ग्रुप अध्यक्ष, जून में हुए थे रिटायर

By भाषा | Updated: August 27, 2020 14:33 IST2020-08-27T14:33:34+5:302020-08-27T14:33:34+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक हीतल आर मेसवानी ने कंपनी के कर्मचारियों को दी गयी एक सूचना में इसकी जानकारी दी।

Former IOC Chairman Sanjiv Singh joins Reliance as Group President | इंडियन ऑयल के पूर्व चेयरमैन संजीव सिंह को रिलायंस ने बनाया ग्रुप अध्यक्ष, जून में हुए थे रिटायर

रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल से रसायन (ओ2सी) कारोबार के लिये अलग कंपनी रिलायंस ओ2सी लिमिटेड स्थापित कर रही है। (file photo)

Highlightsऑयल से इस साल 30 जून से सेवानिवृत्त हुए सिंह रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार का नेतृत्व करने वाली टीम का हिस्सा होंगे।सिंह अरबपति मुकेश अंबानी के तृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ‘तेल से रसायन कारोबार’ का समूह अध्यक्ष बनाये गये हैं।दो परिशोधन संयंत्र, पेट्रो रसायन संयंत्र, खुदरा ईंधन व विमानन ईंधन व्यवसाय का 51 प्रतिशत और थोक विपणन व्यवसाय शामिल है।

नई दिल्लीः सरकारी ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के पूर्व चेयरमैन संजीव सिंह अरबपति मुकेश अंबानी के तृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ‘तेल से रसायन कारोबार’ का समूह अध्यक्ष बनाये गये हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक हीतल आर मेसवानी ने कंपनी के कर्मचारियों को दी गयी एक सूचना में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल से इस साल 30 जून से सेवानिवृत्त हुए सिंह रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार का नेतृत्व करने वाली टीम का हिस्सा होंगे।

कंपनी के तेल से रसायन कारोबार में गुजरात के जामनगर स्थित दो परिशोधन संयंत्र, पेट्रो रसायन संयंत्र, खुदरा ईंधन व विमानन ईंधन व्यवसाय का 51 प्रतिशत और थोक विपणन व्यवसाय शामिल है। इसमें तेल एवं गैस खोज व्यवसाय शामिल नहीं है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल से रसायन (ओ2सी) कारोबार के लिये अलग कंपनी रिलायंस ओ2सी लिमिटेड स्थापित कर रही है। इसकी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 15 अरब डॉलर में सउदी अरामको को बेचने की योजना है। कंपनी ने इससे पहले इसी साल इंडियन ऑयल के एक अन्य पूर्व चेयरमैन सार्थक बेहुरिया को वरिष्ठ सलाहकार बनाया था।

मेसवानी ने कहा, "संजीव समूह विनिर्माण सेवाओं (जीएमएस) संगठन का नेतृत्व और संचालन करेंगे, जो हमारे तेल से रसायन व्यवसाय की रीढ़ है।" सिंह ने प्रबंधन में डिप्लोमा के साथ आईआईटी रुड़की से रासायनिक इंजीनियर की पढ़ाई की है। वह तीन साल के लिये आईओसी के चेयरमैन रहे। 

Web Title: Former IOC Chairman Sanjiv Singh joins Reliance as Group President

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे