विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में अब तक रतीय बाजार से निकाले 1,730 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: May 30, 2021 16:56 IST2021-05-30T16:56:15+5:302021-05-30T16:56:15+5:30

Foreign institutional investors pulled out Rs 1,730 crore from the Indian market so far in May | विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में अब तक रतीय बाजार से निकाले 1,730 करोड़ रुपये

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में अब तक रतीय बाजार से निकाले 1,730 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली 30 मई विदेशी निवेशकों ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच लगातार दूसरे महीने अधिक बिकवाली करते हुए महीने मई में अब तक भारतीय बाजारों से 1,730 करोड़ रुपये की पूंजी की शुद्ध निकासी की।

डिपॉजिटरी कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने एक से 28 मई के दौरान शेयर बाजार से 3,375.2 करोड़ रुपये की निकासी की और बांड बाजार में 1,645.8 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

इस प्रकार, पूंजी बाजार में वे शुद्ध रूप से 1,729.4 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे।

पर मार्निंग स्टार इंडिया के सह निदेशक(प्रबंधक अनुसंधान) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों में लगातार आठ सप्ताह तक काफी ऊंची बिकवाली के बाद पिछले दो सप्ताह से विदेशी निवेशकों के निवेश में फिर एक स्थिरता लौटने के संकेत दिख रहे हैं।’’

कोटक सिक्योरिटीज लि. के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा कि ज्यादातर एशियाई बाजारों में इस महीने विदेशी निवेशकों का झुकाव निकासी की ओर देखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों में मई में एफपीआई निवेश में अब तक क्रमश : 8.5 अरब डॉलर और 3.13 अरब डॉलर का निकासी दर्ज की गई है। वही इंडोनेशिया में महीने में अबतक 10.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध प्रवाह देखा गया। हालांकि, मुद्रास्फीति और कर्ज में बढोत्तरी की चिंताओं ने उभरते बाजारों में दबाव का रुख है।"

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, कुल मिलाकर स्थिति में सुधार के संकेत है। वही अर्थव्यवस्था पर महामारी की दूसरी लहर के किसी भी गंभीर प्रभाव की चिंताओं को दूर होने से विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार पर अपना विश्वास वापस पाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign institutional investors pulled out Rs 1,730 crore from the Indian market so far in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे