Food Corporation of India: श्रेणी दो और तीन के अंतर्गत 5,159 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करेगा, एफसीआई ने की घोषणा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2023 22:16 IST2023-06-01T22:15:29+5:302023-06-01T22:16:09+5:30
Food Corporation of India: खाद्य मंत्रालय ने एक सरकारी बयान में कहा कि एफसीआई ‘‘हाल के वर्षों में नियुक्ति के मामले में अग्रणी रहा है। निगम हर साल बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती करता है।’’

एफसीआई ने वर्ष 2022 में श्रेणी दो और तीन के 5,159 पदों के लिये विज्ञापन दिया था।
Food Corporation of India: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) श्रेणी दो और तीन के अंतर्गत 5,159 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करेगा
इन पदों के लिये विज्ञापन पिछले साल आये थे। खाद्य मंत्रालय ने एक सरकारी बयान में कहा कि एफसीआई ‘‘हाल के वर्षों में नियुक्ति के मामले में अग्रणी रहा है। निगम हर साल बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती करता है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘विभिन्न श्रेणियों (श्रेणी एक, दो, तीन और चार) के तहत पदों को नियमित रूप से विज्ञापित किया जा रहा है।
एफसीआई ने वर्ष 2020 के दौरान श्रेणी तीन के अंतर्गत 3,687 अधिकारियों, वर्ष 2021 के दौरान श्रेणी II के 307 और श्रेणी I के 87 अधिकारियों की नियुक्ति की है।’’ एफसीआई ने वर्ष 2022 में श्रेणी दो और तीन के 5,159 पदों के लिये विज्ञापन दिया था।
बयान में कहा गया है, ‘‘11.70 लाख उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है। दो चरणों में ऑनलाइन परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही समाप्त होने की संभावना है।’’ एफसीआई, खाद्यान्न की खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी है।