Aditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 20:02 IST2025-06-04T20:01:50+5:302025-06-04T20:02:46+5:30
Aditya Birla exits Flipkart News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित फ्लिपकार्ट ने अपनी अनुषंगी फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिये एबीएफआरएल में छह प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 7,31,70,731 शेयर बेचे।

file photo
नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (एबीएफआरएल) में अपनी समूची छह प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 588 करोड़ रुपये में बेच दी। इन शेयरों की बिक्री के साथ ही फ्लिपकार्ट एबीएफआरएल से पूरी तरह अलग हो गई है। उसके पास पैंटालून्स, वैन ह्यूसेन और लुइस फिलिप जैसे परिधान ब्रांड हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित फ्लिपकार्ट ने अपनी अनुषंगी फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिये एबीएफआरएल में छह प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 7,31,70,731 शेयर बेचे। इन शेयरों का निपटान औसतन 80.32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस तरह कुल लेनदेन का मूल्य 587.71 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, एनएसई पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर खरीदने वाली इकाइयों का विवरण नहीं मिल सका। एनएसई पर एबीएफआरएल के शेयर 10.37 प्रतिशत गिरकर 77.08 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। अक्टूबर, 2020 में आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी एबीएफआरएल ने फ्लिपकार्ट समूह से 1,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की घोषणा की थी।