Flipkart 2024: 100000 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद, 9 शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू, केंद्रों की संख्या बढ़कर 83

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 17:39 IST2024-09-04T17:38:09+5:302024-09-04T17:39:06+5:30

Flipkart 2024: फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के भीतर एक लाख से अधिक नए रोजगार सृजित करने जा रही है।

Flipkart 100000 new jobs expected created 11 new fulfillment centers started in 9 cities number of centers increased to 83 Big Billion Days sale date revealed | Flipkart 2024: 100000 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद, 9 शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू, केंद्रों की संख्या बढ़कर 83

file photo

Highlightsलॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलिवरी ड्राइवर शामिल हैं।इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है।व्यापक कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। 

Flipkart 2024: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के मौसम में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के भीतर एक लाख से अधिक नए रोजगार सृजित करने जा रही है।

इसका उद्देश्य परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना और इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है।’’ फ्लिपकार्ट ने कहा कि नई नौकरियां आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न क्षेत्रों में होंगी। इनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलिवरी ड्राइवर शामिल हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से त्योहारों के समय आयोजित बिक्री सेल में सृजित होने वाले रोजगार अक्सर मौसमी प्रकृति के होते हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह त्योहारी मौसम से पहले नए कर्मचारियों के लिए व्यापक कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। 

Web Title: Flipkart 100000 new jobs expected created 11 new fulfillment centers started in 9 cities number of centers increased to 83 Big Billion Days sale date revealed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे