टाटा-भारतीय कौशल संस्थान में पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू

By भाषा | Updated: December 25, 2020 22:44 IST2020-12-25T22:44:23+5:302020-12-25T22:44:23+5:30

First batch training started at Tata-Indian Institute of Skills | टाटा-भारतीय कौशल संस्थान में पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू

टाटा-भारतीय कौशल संस्थान में पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू

मुबई, 25 दिसंबर टाटा-भारतीय कौशल संस्थान, मुंबई में पहले बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ। सरकार ने कहा है कि यह निजी क्षेत्र की भागीदारी के जरिये कुशल भारत कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने का प्रयास है।

यह संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई), भारत सरकार और टाटा-भारतीय कौशल संस्थान (टाटा-आईआईएस) की संयुक्त पहल है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस संस्थान की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय और वैश्विक बाजारों की बदलती मांग के अनुरूप उद्योग के अनुकूल श्रमबल तैयार करना है।’’

संस्थान की योजना काफी उच्च विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों मसलन रक्षा, तेल एवं गैस, वैमानिकी और अन्य उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करना है।

संस्थान की स्थापना के लिए एमएसडीई तथा टाटा-आईआईएस के बीच 11 नवंबर, 2020 को औपचारिक करार हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First batch training started at Tata-Indian Institute of Skills

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे