भारत के वृद्धि पुनरुद्धार में वित्तीय बाधाओं के चलते आ सकती हैं चुनौतियां: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:57 IST2021-12-16T22:57:32+5:302021-12-16T22:57:32+5:30

Financial constraints may pose challenges to India's growth revival: Report | भारत के वृद्धि पुनरुद्धार में वित्तीय बाधाओं के चलते आ सकती हैं चुनौतियां: रिपोर्ट

भारत के वृद्धि पुनरुद्धार में वित्तीय बाधाओं के चलते आ सकती हैं चुनौतियां: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर आर्थिक विश्लेषण और आकलन करने वाली फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के वृद्धि पुनरुद्धार में अब तक सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान है, लेकिन इस राह में वित्तीय बाधाओं के कारण आगे चलकर निवेश जुटाने संबंधी चुनौतियां सामने आ सकती हैं।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि डिजिटलीकरण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने जैसे संरचनात्मक बदलाव निवेश के जबरदस्त अवसर देते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हालांकि, हमने पूंजीगत व्यय की ताकत के कारण अपने निवेश दृष्टिकोण को संशोधित किया है, लेकिन कोविड संकट से काफी हद तक नुकसान होने का अनुमान अभी भी बना हुआ है।’’

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा कि सरकार के पूंजीगत व्यय ने अब तक पुनरुद्धार का नेतृत्व किया है, लेकिन राजकोषीय बाधाएं निवेश को बनाए रखने की क्षमता को सीमित करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financial constraints may pose challenges to India's growth revival: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे