एयर इंडिया के लिए तकनीकी बोलियों की समीक्षा के बाद वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी : सिंधिया

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:01 IST2021-09-25T21:01:44+5:302021-09-25T21:01:44+5:30

Financial bids for Air India will be opened after reviewing technical bids: Scindia | एयर इंडिया के लिए तकनीकी बोलियों की समीक्षा के बाद वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी : सिंधिया

एयर इंडिया के लिए तकनीकी बोलियों की समीक्षा के बाद वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी : सिंधिया

श्रीनगर, 25 सितंबर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है और वित्तीय बोलियां खोलने से पहले तकनीकी बोलियां का विश्लेषण किया जा रहा है।

उन्होंने हालांकि कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी के लिए प्राप्त बोलियों की संख्या के बारे में विस्तार से बताने से इनकार किया।

नागर विमानन मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें तकनीकी बोलियां और वित्तीय बोलियां प्राप्त हुई हैं जो सीलबंद लिफाफों में हैं। फिलहाल तकनीकी बोलियों की समीक्षा की जा रही है, जिसके बाद ही वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी।’’

सिंधिया ने कहा, ‘‘जब तक विश्लेषण की प्रक्रिया चल रही है, मैं इसका कोई ब्योरा नहीं दूंगा।’’

एक सूत्र के अनुसार एयरलाइन कंपनी के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं। हालांकि, बोलियों के बारे में विशिष्ट जानकारी तुरंत पता नहीं चल सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Financial bids for Air India will be opened after reviewing technical bids: Scindia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे