फिमी की सरकार से गैर-विनियमित क्षेत्र के लिए कोयला रैक की आपूर्ति ‘सामान्य’ करने की मांग

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:40 IST2021-12-14T16:40:01+5:302021-12-14T16:40:01+5:30

FIMI demands the government to 'normalize' the supply of coal rakes for the non-regulated sector | फिमी की सरकार से गैर-विनियमित क्षेत्र के लिए कोयला रैक की आपूर्ति ‘सामान्य’ करने की मांग

फिमी की सरकार से गैर-विनियमित क्षेत्र के लिए कोयला रैक की आपूर्ति ‘सामान्य’ करने की मांग

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर खनन कंपनियों के संगठन फिमी ने सरकार से गैर-विनियमित क्षेत्र को कोयला रैक की आपूर्ति ‘तत्काल आधार’ पर सामान्य करने की अपील करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र द्वारा किसी भी उत्पादन में कटौती का खपत पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और आपूर्ति श्रृंखला कमजोर हो होगी।

फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (फिमी) ने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि देश में मौजूदा कोयला संकट घरेलू कोयले पर निर्भर कई उद्योगों मुख्य रूप से एल्युमीनियम, इस्पात, सीमेंट और अन्य धातु उद्योग जैसे गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) के उद्योगों की कारोबारी निरंतरता और लाभप्रदता को काफी प्रभावित कर रहा है।

गौरतलब है कि कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने हाल ही में भारतीय रेल को विशेष रूप से बिजली क्षेत्र के लिए प्रतिदिन की रैक की आपूर्ति बढ़ाकर 296 रैक करने की सलाह दी है, जबकि नवंबर के महीने में सीआईएल द्वारा प्रतिदिन रैक की कुल लोडिंग 272 रैक थी। इसमें विद्युत और गैर-विद्युत क्षेत्र दोनों के लिए की जाने वाली आपूर्ति शामिल है।

पत्र में कहा गया, ‘‘इस तरह की सलाह एनआरएस उपभोक्ताओं को बेहद अनिश्चित स्थिति में डाल देगी क्योंकि गैर-विनियमित क्षेत्र को अपने निरंतर संचालन के लिए व्यावहारिक रूप से न्यूनतम कोयला रैक भी नहीं मिलेगा। एनआरएस द्वारा कोयले की सामान्य मांग प्रतिदिन 50 रैक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIMI demands the government to 'normalize' the supply of coal rakes for the non-regulated sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे