एमएसएमई निर्यातकों को समर्थन के लिए फियो का अरामेक्स के साथ करार

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:04 IST2021-07-03T17:04:22+5:302021-07-03T17:04:22+5:30

FIEO ties up with Aramex to support MSME exporters | एमएसएमई निर्यातकों को समर्थन के लिए फियो का अरामेक्स के साथ करार

एमएसएमई निर्यातकों को समर्थन के लिए फियो का अरामेक्स के साथ करार

नयी दिल्ली, तीन जुलाई निर्यातकों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) ने भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) निर्यातकों को समर्थन के लिए लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता अरामेक्स इंडिया के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है।

एमओयू के तहत अरामेक्स फियो के सदस्यों को तरजीही मूल्य उपलब्ध कराएगी। साथ ही वह तेजी से खेप को सीमापार भेजने के लिए ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराएगी।

बयान में कहा गया है कि फियो के सदस्य इन सेवाओं मसलन माल उठाने का आग्रह, शिपमेंट की तैयारी और फियो की वेबसाइट पर एक प्रतिबद्ध अरामेक्स बैनर के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, ‘‘इस एमओयू के जरिये फियो दूरदराज के क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों, कारीगरों, गृहणियों, युवाओं, एमएसएमई तथा केंद्रों तक पहुंच सकेगा।

उन्होंने कहा कि फियो के सदस्यों को एक्सप्रेस सीमापार खेप पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगीं इससे वे लागत दक्ष तरीके से ई-कॉमर्स निर्यात के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIEO ties up with Aramex to support MSME exporters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे