उर्वरक कंपनियों को डीएपी, अन्य फॉस्फेटिक पोषक तत्वों की कीमतों में वृद्धि नहीं करने का निर्देश

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:41 IST2021-10-08T21:41:45+5:302021-10-08T21:41:45+5:30

Fertilizer companies directed not to increase prices of DAP, other phosphatic nutrients | उर्वरक कंपनियों को डीएपी, अन्य फॉस्फेटिक पोषक तत्वों की कीमतों में वृद्धि नहीं करने का निर्देश

उर्वरक कंपनियों को डीएपी, अन्य फॉस्फेटिक पोषक तत्वों की कीमतों में वृद्धि नहीं करने का निर्देश

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) और अन्य फॉस्फेटिक उर्वरकों की खुदरा कीमतों में वृद्धि न करें। सरकार का प्रयास है कि चालू रबी सत्र के दौरान डीएपी और अन्य फॉस्फेटिक उर्वरक सस्ते दर पर किसानों को उपलब्ध हो। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने डीएपी और कुछ अन्य गैर-यूरिया उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाई है। लेकिन गैर-यूरिया उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाने की संभावना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, मंत्री ने कहा है कि सरकार डीएपी की खुदरा कीमतों में किसी भी तरह की वृद्धि की अनुमति नहीं देगी और कीमतों के मामले में साठगांठ को भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून में बढ़ती लागत के बावजूद किसानों के लिए फसल पोषक तत्वों की कीमत कम रखने के लिए डीएपी और कुछ अन्य गैर-यूरिया उर्वरकों के लिए सब्सिडी में 14,775 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की थी। इस कदम का उद्देश्य महामारी के बीच किसानों को राहत प्रदान करना था।

यूरिया के बाद, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है।

वैश्विक कीमतों में उछाल के कारण सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। डीएपी उर्वरक की सब्सिडी 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है।

सरकार ने कहा था कि किसानों को 1,200 रुपये प्रति बोरी की पुरानी दर पर डीएपी मिलता रहेगा। एक बोरी में 50 किलोग्राम उर्वरक होता है।

सरकार ने 2021-22 के बजट में उर्वरक सब्सिडी के लिए लगभग 79,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

मौजूदा वक्त में एन (नाइट्रोजन) की सब्सिडी दर 18.789 रुपये, पी (फॉस्फोरस) 45.323 रुपये, (पोटाश) की 10.116 रुपये और एस (सल्फर) के लिए 2.374 रुपये है। सब्सिडी प्रत्येक किलोग्राम उर्वरक के लिए है।

केंद्र उर्वरक निर्माताओं / आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर यूरिया और डीएपी सहित पीएंडके उर्वरक के 22 ग्रेड वाले उर्वरक उपलब्ध करा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fertilizer companies directed not to increase prices of DAP, other phosphatic nutrients

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे