फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 20, 2021 16:13 IST2021-01-20T16:13:56+5:302021-01-20T16:13:56+5:30

Federal Bank's quarterly profit down 8 percent at Rs 408 crore | फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तिमाही लाभ 8 प्रतिशत गिर कर 408 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 20 जनवरी फेडरल बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 404.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 8.2 प्रतिशत कम है।

बैंक के अनुसार अवरुद्ध ऋणों (एनपीए) में कमी के बावजूद कुछ मदों के लिए ऊंचा प्रावधान करने के कारण लाभ में कमी हुई है।

शेयर बाजारों को सोमवार को दी गयी नियामकीय सूचना के अनुसार, इस दौरान बैंक की कुल आय 3,941.36 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही की 3,738.22 करोड़ रुपये की आय से बेहतर है।

इस बार तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घट कर उसकी सम्पत्तियों (दिए गए बकाया ऋणों) के 2.71 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले यह अनुपात 2.99 प्रतिशत था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घट कर 0.60 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.63 प्रतिशत था।

एनपीए में गिरावट के बावजूद बैंक को कर और आकस्मिक मदों के लिए 420.62 करोड़ रुपये के प्रावधान करने पड़े, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 160.86 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federal Bank's quarterly profit down 8 percent at Rs 408 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे