महामारी के दौरान परिवार की बचत बढ़कर जीडीपी की 22.5 प्रतिशत रही: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: April 27, 2021 22:34 IST2021-04-27T22:34:03+5:302021-04-27T22:34:03+5:30

Family savings rose to 22.5 percent of GDP during epidemic: report | महामारी के दौरान परिवार की बचत बढ़कर जीडीपी की 22.5 प्रतिशत रही: रिपोर्ट

महामारी के दौरान परिवार की बचत बढ़कर जीडीपी की 22.5 प्रतिशत रही: रिपोर्ट

मुंबई, 27 अप्रैल पिछले साल ‘लॉकडाउन’ के कारण ज्यादातर लोग अपने

घरों में बंद रहने को मजबूर हुए। इस दौरान शायद ही कोई चीज अच्छी हुई लेकिन इस अवधि में परिवार की बचत जरूर बढ़ी। एक रिपोर्ट के अनुसार परिवार की बचत 2020 में बढ़कर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की 22.5 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व वर्ष में 19.8 प्रतिशत थी।

ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषण के अनुसार हालांकि, पिछले साल अप्रैल-जून के दौरान सोना, जमीन आदि के रूप में रखी जाने वाली परिवार की भौतिक बचत कम होकर 5.8 प्रतिशत पर आ गयी। यह महामारी पूर्व स्तर का लगभग आधा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में इसमें सुधार हुआ और जीडीपी की 13.7 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गयी जो कई साल का उच्च स्तर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़े के अनुसार परिवार की गैर-वित्तीय बचत 2020 की जून तिमाही में जीडीपी की 21.4 प्रतिशत रही जो सितंबर तिमाही में 10.4 प्रतिशत पर आ गयी। हालांकि, दिसंबर तिमाही में यह घटकर 8.4 प्रतिशत पर आ गयी। महामारी पूर्व अवधि में यह जीडीपी की 7-8 प्रतिशत थी।

आरबीआई के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि दिसंबर तिमाही में सकल वित्तीय बचत घटकर जीडीपी की 13.2 प्रतिशत पर आ गयी जबकि वित्तीय देनदारी जीडीपी की 4.8 प्रतिशत रही।

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर तिमाही के मुकाबले परिवार ने मुद्रा और निवेश के रूप में अपनी बचत बढ़ायी लेकिन जमा, पेंशन और लघु बचत के रूप में जमा तेजी से कम हुई। परिवार ने बैंकों से कर्ज लिये और गैर-बैंकिंग तथा आवास वित्त कंपनियों की देनदारी दिसंबर तिमाही में कम हुई।

पिछले साल दिसंबर तिमाही में सकल वित्तीय बचत जीडीपी की 13.2 प्रतिशत रही। यह पिछले दशक के 10 से 12 प्रतिशत के मुकाबले अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family savings rose to 22.5 percent of GDP during epidemic: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे