ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा फिर बहाल करेगी फेसबुक

By भाषा | Updated: February 23, 2021 18:24 IST2021-02-23T18:24:46+5:302021-02-23T18:24:46+5:30

Facebook will restore news service in Australia | ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा फिर बहाल करेगी फेसबुक

ऑस्ट्रेलिया में समाचार सेवा फिर बहाल करेगी फेसबुक

मेलबर्न, 23 फरवरी सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी समाचार सेवा को फिर शुरू करने की घोषणा की है। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ समाचार मीडिया प्रतिष्ठानों के सामाचार वितरण के सौदे से संबंधित ‘ मीडिया ‘बार्गेनिंग’ कानून को लेकर संशोधित करार किया है। यह कानून प्रौद्योगिकी कंपनियों को समाचार सामग्री के लिए भुगतान करने से संबंधित है।

समाचार संगठनों को पत्रकारिता से संबंधित सामग्री को साझा करने के लिए भुगतान संबंधी विवाद पिछले सप्ताह बढ़ गया था। फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों पर समाचार लेख आदि साझा करने पर रोक लगा दी थी। इसके चलते कई सरकारी पेज और घोषणाएं और कोविड-19 पर अलर्ट को भी ब्लॉक कर दिया गया था, जिसको लेकर कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया सरकार के ऐतिहासिक मीडिया बार्गिनिंग कानून को ‘द कोड’ भी कहा जाता है। यह अभी संसद में पारित नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के वित्त मंत्री जोश फ्रायडनबर्ग ने मंगलवार को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

फ्रायडनबर्ग ने कहा, ‘‘फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया के साथ फिर दोस्ती कर ली है। फेसबुक के मंच पर ऑस्ट्रेलिया की खबरें फिर डाली जाएंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनी ने आस्ट्रेलिया की समाचार मीडिया कंपनियों के साथ सकारात्मक तरीके से बातचीत का भरोसा दिलाया है।’’

फ्रायडनबर्ग ने जुकरबर्ग के हवाले से कहा, ‘‘फेसबुक समाचार प्रकाशकों के साथ व्यक्तिगत वाणिज्यिक करार करेगी और कई पक्षों के साथ इस बारे में बातचीत अग्रिम चरण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook will restore news service in Australia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे