एक्जिम बैंक का अनुमान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में गैर-तेल निर्यात 0.3 प्रतिशत बढ़ेगा

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:04 IST2020-12-17T19:04:28+5:302020-12-17T19:04:28+5:30

Exim Bank estimates non-oil exports to grow 0.3 percent in October-December quarter | एक्जिम बैंक का अनुमान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में गैर-तेल निर्यात 0.3 प्रतिशत बढ़ेगा

एक्जिम बैंक का अनुमान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में गैर-तेल निर्यात 0.3 प्रतिशत बढ़ेगा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर एक्जिम बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश का गैर-तेल निर्यात 0.3 प्रतिशत बढ़कर 68.3 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।

भारत के निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने बृहस्पतिवार कहा कि देश का कुल वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 77.6 अरब डॉलर रहेगा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 79 अरब डॉलर रहा था।

एक्जिम बैंक ने कहा कि देश के गैर-तेल निर्यात में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.3 प्रतिशत बढ़कर 68.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। इससे पिछली तीन लगातार तिमाहियों में गैर-तेल निर्यात घटा था।

कुल वस्तुओं के निर्यात में तीसरी तिमाही में गिरावट आने का अनुमान है। इसकी वजह यह है कि मार्च, 2020 से देश के तेल निर्यात में लगातार गिरावट आ रही है।

यह अनुमान एक्जिम बैंक के एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स (ईएलआई) मॉडल पर आधारित है। बैंक तिमाही आधार पर यह अनुमान जारी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exim Bank estimates non-oil exports to grow 0.3 percent in October-December quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे