Excise Duty 2025: उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी?, क्या महंगे होंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार ने दिया बयान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2025 16:24 IST2025-04-07T15:58:56+5:302025-04-07T16:24:24+5:30

Excise Duty 2025: सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया।

Excise Duty 2025 No impact retail prices petrol diesel government increases excise duty Rs 2 each PSU Oil Marketing Companies informed | Excise Duty 2025: उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी?, क्या महंगे होंगे पेट्रोल-डीजल, सरकार ने दिया बयान

Excise Duty 2025

HighlightsExcise Duty 2025: एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।Excise Duty 2025: डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।Excise Duty 2025: खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा।

Excise Duty 2025:  पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर कोई असर नहीं होना वाला है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। सरकार ने उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद बयान जारी किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया।

   

इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

इस बीच, उद्योग सूत्रों ने कहा कि उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।

Web Title: Excise Duty 2025 No impact retail prices petrol diesel government increases excise duty Rs 2 each PSU Oil Marketing Companies informed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे