यूरोपीय संघ, ब्रिटेन ने जारी किया व्यापार समझौते का ब्यौरा, एक जनवरी से होगा प्रभावी

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:33 IST2020-12-26T20:33:29+5:302020-12-26T20:33:29+5:30

European Union, UK released details of trade deal, will be effective from jan 1 | यूरोपीय संघ, ब्रिटेन ने जारी किया व्यापार समझौते का ब्यौरा, एक जनवरी से होगा प्रभावी

यूरोपीय संघ, ब्रिटेन ने जारी किया व्यापार समझौते का ब्यौरा, एक जनवरी से होगा प्रभावी

ब्रसेल्स, 26 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने उनके बीच हुए व्यापार समझौते का विस्तृत ब्यौरा शनिवार को सार्वजनिक किया। नए साल से लागू होने वाले इस समझौते से ही भविष्य में 27 देशों के संघ और ब्रिटेन के बीच व्यापार संचालित होने की संभावना है।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के बाद नौ महीने लंबी चली वार्ता के बाद दोनों पक्ष इस समझौते पर पहुंचे हैं। दोनों पक्ष ने भविष्य में व्यापार को नियंत्रित करने के लिए 1,240 पेज का ‘यूरोपीय संघ-ब्रिटेन व्यापार एवं सहयोग समझौता तैयार किया है।

यूरोपीय संघ के राजदूतों के सोमवार को इस समझौते के दस्तावेज पर चर्चा करने की उम्मीद है।

ब्रेक्जिट के बाद विभिन्न कारोबार अपने भविष्य को लेकर अंधकार में थे। वे भी इस कानून को समझने का प्रयास करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि समझौता ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के साथ बिना किसी शुल्क के वस्तुओं का मुक्त व्यापार करने आजादी देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union, UK released details of trade deal, will be effective from jan 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे