ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट वार्ताकारों को व्यापार करार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:31 IST2020-12-17T21:31:05+5:302020-12-17T21:31:05+5:30

EU Parliament gives Brexit negotiators a three-day ultimatum for trade agreements | ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट वार्ताकारों को व्यापार करार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया

ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट वार्ताकारों को व्यापार करार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया

ब्रसेल्स, 17 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद ने ब्रेक्जिट के वार्ताकारों को व्यापार करार के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। संसद ने कहा है कि यदि यह करार रविवार रात तक नहीं हो पाता है तो उसके सदस्यों के पास इसे इस साल अनुमोदित करने का समय नहीं होगा।

करार को पूरा करने के प्रयासों के लिए यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के वार्ताकारों की टीम इस समय ब्रुसेल्स में है। इस करार को लागू करने के लिए यूरोपीय संसद के अनुमोदन की जरूरत होगी।

ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने बृहस्पतिवार को उन्हें वार्ता की प्रगति पर जानकारी दी। संसद के राजनीतिक समूहों के अध्यक्षों के सम्मेलन ने कहा कि वे इस माह के अंत तक पूर्ण सत्र बुलाने को तैयार हैं, बशर्ते रविवार 20 दिसंबर की मध्यरात्रि तक करार हो जाए।

यदि यह करार 20 दिसंबर के बाद होता है तो इस 2021 में ही अनुमोदित किया जा सकेगा क्योंकि संसद के पास करार पर बहस के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU Parliament gives Brexit negotiators a three-day ultimatum for trade agreements

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे