एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से तेल अवीव की उड़ान अगले साल मार्च से

By भाषा | Updated: November 16, 2020 15:09 IST2020-11-16T15:09:09+5:302020-11-16T15:09:09+5:30

Etihad Airways' flight from Abu Dhabi to Tel Aviv from March next year | एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से तेल अवीव की उड़ान अगले साल मार्च से

एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से तेल अवीव की उड़ान अगले साल मार्च से

दुबई, 16 नवंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज अगले साल मार्च से तेल अवीव के लिए दैनिक सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। इस कदम से यूएई और इस्राइल के संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को सामान्य करने पर सहमति बन चुकी है।

एतिहाद एयरवेज ने सोमवार को कहा कि अबू धाबी से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान 28 मार्च को शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि ये उड़ान शुरू होने के बाद यूएई के लोग इस्राइल के ऐतिहासिक स्थलों, बीच, रेस्तरांओं का आनंद ले सकेंगे। एतिहाद की वेबसाइट पर इन उड़ानों के लिए टिकटें उपलब्ध हैं।

इससे पहले दुबई की सस्ती विमान सेवा कंपनी फ्लाईदुबई ने इसी महीने से दुबई और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

यूएआई और इस्राइल ने सितंबर में अमेरिका की पहल पर औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Etihad Airways' flight from Abu Dhabi to Tel Aviv from March next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे