बेंगलुरु हवाईअड्डे पर ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 150 बिस्तरों वाले कोविड केंद्र की स्थापना
By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:17 IST2021-05-12T22:17:59+5:302021-05-12T22:17:59+5:30

बेंगलुरु हवाईअड्डे पर ऑक्सीजन की सुविधा से लैस 150 बिस्तरों वाले कोविड केंद्र की स्थापना
मुंबई, 12 मई बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवर्तक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स ग्रुप ने स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के मकसद से हवाई अड्डे पर 150 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन की सुविधा से लैस कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र का वित्तपोषण किया है। यह केंद्र 18 मई से चालू हो जाएगा।
कंपनी की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स ग्रुप अपनी अनुषंगी फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉरपोरेशन के जरिए इस पहल का वित्तपोषण कर रही है।
कनाडा के इस समूह ने भारत में कोविड-19 राहत मुहैया कराने के लिए 50 लाख डॉलर (37 करोड़ रुपए) की प्रतिबद्धता जताई है।
कोविड स्वास्थ्य केंद्र बेंगलुरु हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल के पास स्थित होगा और इस ट्रांजिट ऑक्सीजन डिलीवरी सेंटर में हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज करने की सुविधा होगी।
फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड के चैयरमैन और सीईओ प्रेम वत्स ने कहा, "हम भारत में कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई मौजूदा स्थिति से दुखी हैं। फेयरफैक्स इस बेहद मुश्किल समय से पार पाने में भारत की मदद करना चाहता है और उम्मीद करता है कि हमारी प्रतिबद्धता से भारत एवं उसकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कुछ राहत मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।