एस्सार शिपिंग के जहाज बांग्लादेश को भारत से कर रहे चावल निर्यात

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:38 IST2021-07-20T18:38:16+5:302021-07-20T18:38:16+5:30

Essar Shipping ships exporting rice from India to Bangladesh | एस्सार शिपिंग के जहाज बांग्लादेश को भारत से कर रहे चावल निर्यात

एस्सार शिपिंग के जहाज बांग्लादेश को भारत से कर रहे चावल निर्यात

नयी दिल्ली, 20 जुलाई एस्सार शिपिंग ने मंगलवार को कहा कि उसके दो जहाज तविशा और तुहिन भारत से बांग्लादेश को चावल निर्यात करने के कार्य में लगे हैं।

हाल में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुए समझौते के तहत बांग्लादेश 150,000 टन चावल भारत से खरीदेगा। यह पिछले तीन साल में पहला द्विपक्षीय करार है।

एस्सार शिपिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘उसके दो छोटे जहाज तविशा और तुहिन भारत से बांग्लादेश को चावल निर्यात करने के कार्य में लगे हैं। यह निर्यात हाल में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है। इन जहाजों की माल ढुलाई क्षमता 13,000 डीडब्ल्यूटी (माल ढुलाई क्षमता) है।’’

कंपनी एस्सार ग्लोबल फंड लि. की सेवा और प्रौद्योगिकी इकाई है।

एस्सार शिपिंग के सीईओ रंजीत सिंह ने कहा कि आने वाले महीनों में पड़ोसी देशों के साथ नए निर्यात सौदों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इसके तहत कंपनी के जहाज क्षेत्र में सेवाएं देते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘म्यांमा के साथ भारत के पांच साल के दाल आयात करार के साथ, हमें इन जहाजों के लिए एक निर्यात अनुबंध मिला है। इसका परिचालन 20 जुलाई से शुरू हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Essar Shipping ships exporting rice from India to Bangladesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे