EPF: इमरजेंसी में घर बैठे ऐसे निकाले पीएफ अकाउंट से अपनी रकम, फॉलो करें ये स्टेप्स

By अंजली चौहान | Published: September 5, 2023 01:00 PM2023-09-05T13:00:56+5:302023-09-05T13:02:59+5:30

जानें कि मेडिकल खर्च जैसी आपात स्थिति के लिए अपने ईपीएफ खाते से आसानी से ऑनलाइन धनराशि कैसे निकाली जा सकती है।

EPF Withdraw your money from PF account sitting at home in emergency follow these steps | EPF: इमरजेंसी में घर बैठे ऐसे निकाले पीएफ अकाउंट से अपनी रकम, फॉलो करें ये स्टेप्स

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsपीएम अकाउंट से मेडिकल इमरजेंसी में निकाल सकते हैं रकमऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आसानी से मिलेगी रकम इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइ प्रक्रिया का आसान तरीका बताया गया है

EPF: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक सेवानिवृत्ति बचत योजना है। इस अकाउंट में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों समान रूप से योगदान करते हैं और सरकार वार्षिक ब्याज का भुगतान करती है। जबकि यह पैसा आम तौर पर सेवानिवृत्ति के बाद उपलब्ध होता है।

ईपीएफ आपात या इमरजेंसी की स्थिति के दौरान निकासी की अनुमति देता है। अगर आपको किसी मेडिकल आपात स्थिति के लिए या होम लोन चुकाने के लिए रुपये या फिर किसी अन्य काम के लिए पैसों की जरूरत है तो आप कारण बताकर पीएम खाते से रकम निकाल सकते हैं। 

यह काम आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं और ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आसानी आपको पैसे मिल जाएंगे और पैसा एक सप्ताह के भीतर आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 

1- ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और होमपेज पर "ऑनलाइन एडवांस क्लेम" पर क्लिक करें।

2- अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके यूएएन सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें।

3- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज के टैब पर क्लिक करें।

4- ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू से उचित दावा फॉर्म को चुनें।

5- इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करके फॉर्म को सत्यापित करें।

6- अब "प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम" पर क्लिक करके आगे बढ़ें और ड्रॉप-डाउन से पीएफ एडवांस फॉर्म 31 चुनें।

7- अब साइट पर दिए गए ऑप्शन में से अपनी वापसी का कारण चुनें।

8- आप जितनी रकम निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें।

9- अपने बैंक खाते के चेक की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और अपने घर का पता विवरण प्रदान करें।

10- "आधार ओटीपी प्राप्त करें" पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

जानकारी के अनुसार, रकम निकालने के दावे को दायर किया जाएगा और चिकित्सा आपात स्थिति के मामलों में, पीएफ दावे का पैसा एक घंटे के भीतर संसाधित किया जा सकता है।

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको अपने बैलेंस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

Web Title: EPF Withdraw your money from PF account sitting at home in emergency follow these steps

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे