रोजगार की सूचनाओं में आयी तेजी, पूरे साल में छह प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:09 IST2020-12-08T22:09:33+5:302020-12-08T22:09:33+5:30

Employment information picks up, forecasts to fall by 6 percent for the whole year: report | रोजगार की सूचनाओं में आयी तेजी, पूरे साल में छह प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट

रोजगार की सूचनाओं में आयी तेजी, पूरे साल में छह प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट

मुंबई, आठ दिसंबर इस साल नौकरियों की सूचनाओं (जॉब पोस्टिंग) में छह प्रतिशत की गिरावट रहने का अनुमान है। हालांकि पिछले कुछ महीने में इनमें तेजी आयी है, जिससे 2021 यानी नये साल की सकारात्मक शुरुआत होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

दी मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2020 के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में जॉब पोस्टिंग पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत की तेजी के साथ सकारात्मक रही। हालांकि महामारी के चलते नुकसान हुआ और इसके कारण साल में जॉब पोस्टिंग में छह प्रतिशत कमी रहने की आशंका है।

रिपोर्ट में कहा गया, अच्छी बात है कि पिछले कुछ महीनों में जॉब पोस्टिंग में तेजी आयी। इससे 2021 की अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार, मॉन्स्टर के पोर्टल पर नौकरियां खोजने वाले और देने वाले दोनों में तेजी आयी है। इससे पता चलता है कि कोविड-19 के निचले स्तर की तुलना में रोजगार बाजार में सुधार हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Employment information picks up, forecasts to fall by 6 percent for the whole year: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे