भारत, अमेरिका के बीच ऊर्जा संबंधों को सुधारने पर जोर

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:32 IST2021-03-30T18:32:57+5:302021-03-30T18:32:57+5:30

Emphasis on improving energy relations between India and America | भारत, अमेरिका के बीच ऊर्जा संबंधों को सुधारने पर जोर

भारत, अमेरिका के बीच ऊर्जा संबंधों को सुधारने पर जोर

नयी दिल्ली, 30 मार्च भारत और अमेरिका ने रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी को सुधारने पर सहमति जताई है, और इस दौरान स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ एक परिचयात्मक बैठक की।

दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा सहयोग (एसईपी) की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि दोनों देश उन्नत अमेरिकी तकनीकी और भारत के तेजी से बढ़ते ऊर्जा बाजार से परस्पर लाभ उठाने के प्रयासों को तेज करेंगे।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने जल्द ही भारत-अमेरिका रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी की तीसरी बैठक बुलाने पर सहमति जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emphasis on improving energy relations between India and America

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे