लाइव न्यूज़ :

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, घटकर केवल इतना रह गया बाजार मूल्य, मस्क ने खुद किया खुलासा

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 27, 2023 14:22 IST

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को भेजे एक आंतरिक ईमेल में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी का बाजार मूल्य अब 20 अरब डॉलर रह गया है। ये खरीदे गए मूल्य से 4 अरब डॉलर कम है।

Open in App
ठळक मुद्देमस्क के खरीदने के बाद आधी रह गई ट्विचर की बाजार कीमतएलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा थाअब बाजार मूल्य केवल 20 अरब डॉलर रह गया

नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। लेकिन अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की वैल्यू घटकर आधी से भी कम हो गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को भेजे एक आंतरिक ईमेल में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी का बाजार मूल्य अब 20 अरब डॉलर रह गया है। ये खरीदे गए मूल्य से 4 अरब डॉलर कम है।

एलन मस्क ने ट्विटर को अक्टूबर 2022 में खरीदा था। फिलहाल ट्विटर की संचालन सैन फ्रांसिस्को से किया जाता है। मस्क ने ये ईमेल अपने कारोबारी समूह की एक और कंपनी एक्स होल्डिंग के एक नए स्टॉक मुआवजा कार्यक्रम के तहत शेयरों के आवंटन के संदर्भ में किया था। इस मुआवजा योजना के हिसाब से ट्विटर का बाजार मूल्य  20 अरब डॉलर माना गया है।  ट्विटर का बाजार मूल्य, स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप( 18.2 अरब डॉलर), और पिंटरेस्ट (18.7 अरब डॉलर) से थोड़ा ही अधिक है। हालांकि ट्विटर इन दोनो कंपनियों के विपरित सार्वजनिक रूप से कारोबार नहीं करती। आंतरिक ईमेल में मस्क ने इस बात का जिक्र भी किया है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को इतनी गंभीर वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा कि एक समय यह दिवालियेपन के कगार पर था। 

एलन मस्क ने ट्विटर का मालिकाना हक अपने पास आते ही बड़े पैमाने पर बदलाव किए थे। मस्क ने 7500 कर्मचारियों वाली कंपनी से बहुत सारे लोगों की छंटनी की और इसे 2000 तक ले आए। ट्विटर ने इससे पहले ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी। इसके तहत आप महीने का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर में ट्वीट की शब्द सीमा को बढ़ा दिया था। अब आप ये भी चेक कर सकते हैं कि कितने लोगों तक आपका ट्वीट पहुंचा है।

हाल ही में 18 मार्च को मस्क ने एक नई घोषणा करते हुए कहा, "31 मार्च से ट्विटर पर उन सभी कोड्स को ओपन सोर्स किया जाएगा, जिसके जरिए ट्विटर लोगों को ट्वीट की सिफारिश भेजता है। ये एल्गोरिदम काफी जटिल होता है। कंपनी के अंदर ये पूरी तरह से समझ नहीं आता है। लोगों शुरुआत में इसमें बेवकूफी भरी चीजें खोजेंगे। जैसे ही कोई हमें कोई समस्या मिल जाएगी तो उन कमियों को हम ठीक कर देंगे। कोड पारदर्शिता शुरुआत में हमारे लिए शर्मनाक हो सकती है लेकिन, इसमें हम सुधार करेंगे। सबसे अहम हम आपका विश्वास जीतेंगे।"

टॅग्स :एलन मस्कट्विटरअमेरिकाटेस्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी