ELITE INVESTMENT SOLUTIONS पर विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन में जांच
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2025 18:33 IST2025-07-07T18:31:31+5:302025-07-07T18:33:23+5:30
कंपनी और उसके क्लाइंट्स ने बिना भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की अनुमति के ENCORE CAPITAL नामक एक विदेशी प्लेटफॉर्म के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग की, जो भारतीय कानूनों के अंतर्गत अवैध है।

सांकेतिक फोटो
नोएडाः नोएडा स्थित एक वित्तीय सेवा कंपनी ELITE INVESTMENT SOLUTIONS भारतीय कर और प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के घेरे में है। कंपनी पर विदेशी मुद्रा विनिमय कानून (FEMA, 1999) के उल्लंघन और अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग करने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी और उसके क्लाइंट्स ने बिना भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की अनुमति के ENCORE CAPITAL नामक एक विदेशी प्लेटफॉर्म के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग की, जो भारतीय कानूनों के अंतर्गत अवैध है।
बैंक खाते फ्रीज़, संपत्तियाँ जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग ने कंपनी की बैंक खातों, निवेश पोर्टफोलियो और डिजिटल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। कंपनी के दफ्तरों में छापेमारी हुई और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों को जब्त कर जांच शुरू की गई है। जांच का उद्देश्य यह जानना है कि फंड का फ्लो कैसे हो रहा था, भारी रिटर्न कैसे जनरेट हो रहे थे और कंपनी के कौन-कौन से अधिकारी इसमें शामिल थे।
संभावित अपराध और सज़ाएँ
यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कंपनी के उच्च अधिकारियों पर FEMA और आयकर अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें शामिल हैं:
· भारी जुर्माने
· लाइसेंस रद्द या निलंबित होना
· आपराधिक धाराओं में मुकदमा
· निदेशकों का ब्लैकलिस्ट होना
क्लाइंट्स की भूमिका भी संदेह के घेरे में
जांच का दायरा अब कंपनी के क्लाइंट्स तक भी फैल रहा है। प्रारंभिक रिपोर्टों में सामने आया है कि कई क्लाइंट्स ने खुद ENCORE CAPITAL के जरिए ट्रेड किया और ऑफशोर खातों में रिटर्न प्राप्त किया। डिजिटल सबूत जैसे WhatsApp चैट, फाइनेंशियल लॉग्स और ईमेल से पता चला है कि कई क्लाइंट्स को अवैध गतिविधियों की जानकारी थी, फिर भी वे इसमें शामिल रहे।
ऐसे क्लाइंट्स पर निम्न कानूनी कार्रवाइयाँ हो सकती हैं:
· FEMA के तहत जुर्माना
· विदेशी आय छिपाने पर टैक्स नोटिस
· मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत जांच
· बैंक खातों और संपत्तियों को फ्रीज़ करना
यह मामला अभी जांचाधीन है और जैसे-जैसे जानकारी सामने आती जाएगी, और विवरण प्रकाशित किए जाएंगे।