इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अर्थव्यवस्था में दे सकता है 1,000 अरब डॉलर का योगदान : प्रसाद

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:34 IST2020-12-18T22:34:51+5:302020-12-18T22:34:51+5:30

Electronic manufacturing may contribute $ 1,000 billion to economy: Prasad | इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अर्थव्यवस्था में दे सकता है 1,000 अरब डॉलर का योगदान : प्रसाद

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अर्थव्यवस्था में दे सकता है 1,000 अरब डॉलर का योगदान : प्रसाद

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि सही तरीके से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का स्तर बढ़ाने से ही अर्थव्यवस्था में 1,000 अरब डॉलर का योगदान किया जा सकता है।

सरकार को एप्पल और सैमसंग जैसी वैश्विक कंपनियों और उनके अनुबंध विनिर्माताओं की ओर से देश में विनिर्माण स्तर को बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं।

उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात में रत्ती भर का भी शक नहीं है कि सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के स्तर को बढ़ाने से ही हम देश की अर्थव्यवस्था में एक हजार अरब डॉलर का योगदान करने में सक्षम होंगे। मैं इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा हूं और उम्मीद है कि हम इसे हासिल करने में सफल होंगे।’’

सरकार ने 2025 तक देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है।

प्रसाद ने कहा कि 2025 तक हम एक अरब फोन, पांच करोड़ टीवी और लैपटॉप एवं टैबलेट समेत पांच करोड़ हार्डवेयर उत्पादों का उत्पादन करेंगे। भारत के पास इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों, लैपटॉप इत्यादि के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड इत्यादि की असीम संभावनाएं हैं। असल में भारत को मोबाइल फोन विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने का विचार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electronic manufacturing may contribute $ 1,000 billion to economy: Prasad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे