जुलाई के पहले पखवाड़े में बिजली खपत कोविड-पूर्व स्तर पर लौटी
By भाषा | Updated: July 15, 2021 12:23 IST2021-07-15T12:23:23+5:302021-07-15T12:23:23+5:30

जुलाई के पहले पखवाड़े में बिजली खपत कोविड-पूर्व स्तर पर लौटी
नयी दिल्ली, 15 जुलाई बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मानसून में देरी के कारण भारत में बिजली की खपत जुलाई के पहले पखवाड़े में लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 59.36 अरब यूनिट (बीयू) हो गई।
इसके साथ ही बिजली की मांग कोविड-पूर्व स्तर पर लौट आई है। पिछले साल 1-14 जुलाई के दौरान बिजली की खपत 50.79 बीयू थी। इसी तरह जुलाई 2019 के पहले पखवाड़े में बिजली की खपत 52.89 बीयू दर्ज की गई थी।
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2020 में बिजली की खपत 112.14 बीयू थी, जो जुलाई 2019 में 116.48 बीयू से कम थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई के पहले पखवाड़े में बिजली की मांग और खपत में सुधार मुख्य रूप से मानसून में देरी और राज्यों द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।