इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण प्रमाणपत्र शुल्क से छूट
By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:56 IST2021-08-03T19:56:03+5:302021-08-03T19:56:03+5:30

इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकरण प्रमाणपत्र शुल्क से छूट
नयी दिल्ली, तीन अगस्त सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिये पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने या उसके नवीनीकरण को लेकर शुल्क भुगतान से छूट के लिये अधिसूचना जारी की है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने बैटरी चालित वाहनों को नये पंजीकरण चिन्हों को लेकर भी शुल्क भुगतान से छूट दी है।
बयान के अनुसार देश में ई-वाहन को बढ़ावा देने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।