एकग्रोमालिन ने जुटाई 5.5 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:26 IST2021-07-15T17:26:29+5:302021-07-15T17:26:29+5:30

Ekgromalin raises seed funding of Rs 5.5 crore | एकग्रोमालिन ने जुटाई 5.5 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

एकग्रोमालिन ने जुटाई 5.5 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग

नयी दिल्ली, 15 जुलाई एग्री-टेक स्टार्ट-अप एकग्रोमालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जेफायर पीकॉक इंडिया ग्रोथ फंड के नेतृत्व में सीड फंडिंग के तहत 5.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

चेन्नई की कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौर में इंडिग्रामलैब्स फाउंडेशन और कृषि स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के अन्य प्रसिद्ध संगठनों की भागीदारी भी शामिल है।

किसानों को पशुपालन और जलीय कृषि में विविधता लाने में सक्षम बनाने के काम में तकनीक-संचालित सहायता देने वाली इस कंपनी ने कहा कि यह टीम के विस्तार, प्रौद्योगिकी विकास, श्रेणी के अतिरिक्त और भौगोलिक विस्तार के लिए जुटाए गए धन का उपयोग करने की योजना बना रहा है।

एकग्रोमालिन के सह-संस्थापक और सीईओ प्रसन्ना मनोगरन ने कहा कि पशुधन किसानों को गुणवत्ता वाले लागतों की सीमित उपलब्धता, गुणवत्ता वाले चारे की कमी और बाजारों तक पहुंच की कमी सहित विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।कंपनी ने कहा कि उसने मौजूदा समय में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और केरल में 40,000 से अधिक पशुपालकों से संपर्क बनाया है। उसकी योजना वर्ष 2021 के अंत तक एक लाख से अधिक किसानों तक पहुंचने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ekgromalin raises seed funding of Rs 5.5 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे