‘हुनर हाट’ के जरिये अगले दो साल में 17 लाख लोगों को रोजगार देने का प्रयास : नकवी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 17:42 IST2021-12-11T17:42:02+5:302021-12-11T17:42:02+5:30

Efforts are being made to provide employment to 17 lakh people in the next two years through 'Hunar Haat': Naqvi | ‘हुनर हाट’ के जरिये अगले दो साल में 17 लाख लोगों को रोजगार देने का प्रयास : नकवी

‘हुनर हाट’ के जरिये अगले दो साल में 17 लाख लोगों को रोजगार देने का प्रयास : नकवी

सूरत, 11 दिसंबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में ‘हुनर हाट’ के जरिये सात लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले दो साल में इस पहल के जरिये कुल 17 लाख लोगों को रोजगार देने का है।

केंद्र सरकार ने भारत के पारंपरिक शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को बढ़ावा देने की हुनर हाट पहल की शुरुआत की है।

गुजरात में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन से पहले नकवी ने कहा कि इस पहल ने शिल्पकारों को अपने पारंपरिक, पैतृक कौशल से जुड़ने के साथ-साथ रोजगार पैदा करने में मदद की है।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में हुनर ​​हाट के माध्यम से सात लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। हमारा प्रयास इस संख्या को अगले दो साल में बढ़ाकर 17 लाख करने का है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट देश के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों और शिल्पकारों को उनकी पारंपरिक और पैतृक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के अवसर प्रदान करने का एक सफल और सार्थक अभियान है।

उन्होंने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रविवार को सूरत में हुनर ​​हाट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर, शिल्पकार भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are being made to provide employment to 17 lakh people in the next two years through 'Hunar Haat': Naqvi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे