डेयरी उद्योग को ऊर्जा दक्ष बनाएगी ईईएसएल

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:28 IST2021-05-06T21:28:12+5:302021-05-06T21:28:12+5:30

EESL will make dairy industry energy efficient | डेयरी उद्योग को ऊर्जा दक्ष बनाएगी ईईएसएल

डेयरी उद्योग को ऊर्जा दक्ष बनाएगी ईईएसएल

नयी दिल्ली, छह मई राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने डेयरी उद्योग में दक्ष नवीकरणीय उर्जा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए एनर्जी एफिशिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता किया है।

एनडीबीडी के कार्यकारी निदेशक मीनेश शाह और ईईएसएल के निदेशक (परियोजना) वेंकटेश द्विवेदी ने गुजरात के आनंदा में पांच मई को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार, ईईएसएल देश भर में सहकारी डेयरी क्षेत्र में संयंत्रों के लिए तकनीकी रूप से सुदृढ़ वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन समाधान की संकल्पना, प्रस्ताव और डिजाइन उपलब्ध कराएगी।

यह गैर-पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन मॉडल के डिजाइन, विकास और संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी और वित्त पोषण सहायता की भी व्यवस्था करेगी।

वहीं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) वैकल्पिक ऊर्जा उत्पादन मॉडल की अवधारणा, विकास और कार्यान्वयन की सुविधा के लिए डेयरी व्यवसाय या डेयरी संयंत्र प्रबंधन या अन्य संबंधित गतिविधियों में अपनी विशेषज्ञता मुहैया करायेगा।

ईईएसएल बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रमों का संयुक्त उद्यम है। यह देश में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उपायों को आगे बढ़ाती है।

इस अवसर पर एनडीडीबी की अध्यक्ष वर्षा जोशी ने कहा कि एनडीडीबी और ईईएसएल डेयरी सहकारी संस्थानों के लिए नवीन व्यापार मॉडल (ऊर्जा-कुशल समाधान) को डिजाइन और विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

ईईएसएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ कुमार के अनुसार मजबूत डेयरी सहकारी नेटवर्क ऊर्जा-कुशल समाधानों को अपनाकर परिचालन लागत को कम कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EESL will make dairy industry energy efficient

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे