इंदौर में बायोडीजल बनाने के लिए घर-घर से खरीदा जाएगा इस्तेमाल खाद्य तेल

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:45 IST2021-11-12T17:45:48+5:302021-11-12T17:45:48+5:30

Edible oil will be purchased from door to door to make biodiesel in Indore | इंदौर में बायोडीजल बनाने के लिए घर-घर से खरीदा जाएगा इस्तेमाल खाद्य तेल

इंदौर में बायोडीजल बनाने के लिए घर-घर से खरीदा जाएगा इस्तेमाल खाद्य तेल

इंदौर, 12 नवंबर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भोजन पकाने में इस्तेमाल किया गया खाद्य तेल घर-घर से खरीदा जाएगा और इससे बायो डीजल बनाया जाएगा। इस काम के लिए इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने शुक्रवार को एक निजी कंपनी से अनुबंध किया जिसे इस निकाय द्वारा देश में अपनी तरह का पहला करार बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अनुबंध के तहत घरों में इस्तेमाल खाद्य तेल रहवासी कल्याण संघों की मदद से खरीदा जाएगा और इसके बदले निजी कंपनी द्वारा आईएमसी और विक्रेता, दोनों को 15-15 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खाद्य तेल को एक बार से ज्यादा इस्तेमाल कर पकाए जाने वाले भोजन से लोगों को मोटापा, हृदय रोग और अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती दौर में शहर के घरों से हर माह एक लाख किलोग्राम इस्तेमाल खाद्य तेल जमा होने का अनुमान है। इस तेल से एक अन्य निजी कंपनी द्वारा बायो डीजल बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान इंदौर देश भर में अव्वल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edible oil will be purchased from door to door to make biodiesel in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे