आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, भारत आर्थिक सुधार की राह पर

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:34 IST2021-10-04T16:34:41+5:302021-10-04T16:34:41+5:30

Economic Affairs Secretary said, India is on the path of economic reforms | आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, भारत आर्थिक सुधार की राह पर

आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, भारत आर्थिक सुधार की राह पर

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों के दौरान किए गए विभिन्न सरकारी सुधारों के बल पर भारत आर्थिक पुनरूद्धार की राह पर है।

उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद सरकार ने सुधार प्रक्रिया जारी रखी और कोविड-19 के दौरान कई रणनीतिक सुधारों की घोषणा की गई।

सेठ ने कहा, ‘‘पिछले 18 महीनों में सिर्फ महामारी के प्रकोप का प्रबंधन नहीं करना था, जो स्वास्थ्य संकट से शुरू होकर वास्तविक अर्थव्यवस्था तक फैल रहा था और इसका असर बाद में वित्तीय क्षेत्र पर भी पड़ा। इन सभी का प्रबंधन करने के साथ ही सुधारों को आगे बढ़ाने पर खास जोर दिया गया, ताकि अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि दर के साथ वापसी कर सके।’’

उद्योग मंडल फिक्की के ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘देश पुनरुद्धार की राह पर है।’’

सेठ ने चुनौतियों के बारे में कहा कि पिछले 18 महीनों में महामारी के कारण ऋण की मांग कम हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 18 महीनों में निजी निवेश की मांग में कमी के कारण ऋण उठाव मध्यम रहा है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां और काम करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Economic Affairs Secretary said, India is on the path of economic reforms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे