लाइव न्यूज़ :

नीति आयोग की पूर्वोत्तर क्षेत्र सतत विकास लक्ष्य सूचकांक रिपोर्ट में पूर्वी सिक्किम सबसे ऊपर

By भाषा | Updated: August 26, 2021 21:25 IST

Open in App

पूर्वोत्तर राज्यों में सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) हासिल करने के मामले में पूर्वी सिक्किम अव्वल रहा है। वहीं निर्धारित मानदंडों के आधार पर नगालैंड का किफिरे जिला सबसे निचले पायदान पर रहा है। नीति आयोग के पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) जिला एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट 2021-22 में यह स्थिति सामने आई है। नीति आयोग और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) जिला एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट और डैशबोर्ड 2021-22 जारी किया। डैशबोर्ड प्रगति के बारे में पल-पल की जानकारी देते हैं। रिपोर्ट में सूचकांक के तहत सतत विकास लक्ष्यों के आधार पर पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों... अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा... के जिलों के प्रदर्शन का आकलन किया गया है। एसडीजी के मामले में निर्धारित लक्ष्य और उसे हासिल करने के मामले में प्रगति के आधार पर जिलों की सूची तैयार की गयी है। सूची में क्षेत्र में 75.87 अंक के साथ पूर्वी सिक्किम जिला पहले स्थान पर है। उसके बाद गोमती तथा उत्तरी त्रिपुरा 75.73 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आये हैं। रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के 103 जिलों के अंक 53 से लेकर 75.87 तक है। इसमें 53 अंक नगालैंड के किफिरे और 75.8 अंक पूर्वी सिक्किम जिले के हैं।इसमें कहा गया है कि रैंकिंग में शामिल 103 जिलों में से 64 जिले समग्र अंक और रैंकिंग के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अगुवा श्रेणी के अंतर्गत हैं जबकि 39 जिले प्रदर्शन करने वाले वर्ग में हैं। सिक्किम और त्रिपुरा के सभी जिले अगुवा श्रेणी में हैं। दोनों राज्यों में कोई भी जिला आकांक्षी या उपलब्धि हासिल करने वाली श्रेणी में नहीं है। इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला एसडीजी सूचकांक सतत विकास लक्ष्य यात्रा की दिशा में मील का पत्थर है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि विकास यात्रा में कोई भी पीछे नहीं रहे। एसडीजी को अपनाने, कार्यान्वयन और निगरानी में जिलों, विशेष रूप से हमारे 8 पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों को रखने से स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के मामले में मजबूती मिलेगी।’’ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कहा कि सूचकांक से संतुलित क्षेत्र विकास के मामले में साक्ष्य आधारित नियोजन, संसाधन आबंटन और प्रभावी निरीक्षण तथा निगरानी में मदद मिलेगी।’’ एनईआर जिला एसडीजी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 क्षेत्र के सभी आठ राज्यों के जिलों की 84 संकेतकों के आधार पर प्रगति पर नजर रखता है। ये संकेतक सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के राष्ट्रीय संकेतक रूपरेखा (एनआईएफ) से जुड़े हैं। ये 84 संकेतक 50 लक्ष्यों में से 15 वैश्विक लक्ष्यों को शामिल करते हैं। गणना के लिए विचार किए गए इन 84 संकेतकों में से 40 प्रतिशत केंद्रीय मंत्रालयों और राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षणों से प्राप्त किए गए हैं और 60 प्रतिशत राज्य के स्रोतों से लिये गये हैं। यह सतत विकास लक्ष्य हासिल करने की दिशा में क्षेत्र और इसके अंतर्गत आने वाले जिलों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति की पूरी जानकारी प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतNew CEC selection today: 18 फरवरी को रिटायर हो रहे सीईसी राजीव कुमार?, चयन समिति की बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी शामिल, देखिए दौड़ में कौन!

भारतMaharashtra polls results: महाराष्ट्र में वयस्क आबादी 9.54 करोड़, 9.7 करोड़ ने वोट डाला, कैसे संभव है?, राहुल गांधी, सुप्रिया सुले और संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर जताई चिंता

भारतDelhi Assembly Elections 2025: 70 सीट, 13766 मतदान केंद्र, 699 उम्मीदवार और 1.56 करोड़ वोटर?, आप, बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर, जानें लाइव अपडेट

भारतDelhi Chunav 2025 Updates: प्रचार का आज आखिरी दिन, 5 फरवरी को मतदान?, जेपी नड्डा, अमित शाह, अरविंद केजरीवाल करेंगे रैली, जानें अपडेट

भारतDelhi Chunav: राजीव कुमार ने नुकसान पहुंचाया है, किसी ने नहीं किया?, अरविंद केजरीवाल ने कहा-अगर सीईसी चाहें तो दिल्ली विधानसभा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें!

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?