E-commerce company Meesho: छह महीने में 52 लाख नकली और प्रतिबंधित उत्पादों को हटाया, ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 12000 से अधिक विक्रेता खातों का पता लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2023 15:12 IST2023-08-02T15:11:36+5:302023-08-02T15:12:56+5:30

E-commerce company Meesho: मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर सूचीबद्ध कुल उत्पादों के पांच प्रतिशत से भी कम हैं।

E-commerce company Meesho Removed 52 lakh fake banned products in six months detected more than 12000 rules-violating seller accounts | E-commerce company Meesho: छह महीने में 52 लाख नकली और प्रतिबंधित उत्पादों को हटाया, ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 12000 से अधिक विक्रेता खातों का पता लगाया

सांकेतिक फोटो

Highlights ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है।इस परियोजना के प्रभावशाली परिणाम मिले हैं।करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पाद मंच से हटाए गए हैं।

E-commerce company Meesho: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पादों को अपने मंच से हटाया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर सूचीबद्ध कुल उत्पादों के पांच प्रतिशत से भी कम हैं।

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी मंच तक पहुंच प्रतिबंधित की। मीशो की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ इस परियोजना के प्रभावशाली परिणाम मिले हैं।

पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पाद मंच से हटाए गए हैं। ’’ कंपनी के संस्थापक व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने गुणवत्ता जांच को लगातार बेहतर करने और नकली उत्पादों व नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए उन्नत प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल किया।

Web Title: E-commerce company Meesho Removed 52 lakh fake banned products in six months detected more than 12000 rules-violating seller accounts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे