कई राज्यों में कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ़्तार के कारण प्रतिबंधों में ढील की रणनीति सही नहीं: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: June 23, 2021 18:46 IST2021-06-23T18:46:44+5:302021-06-23T18:46:44+5:30

Due to the slow pace of corona vaccination in many states, the strategy of easing restrictions is not right: report | कई राज्यों में कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ़्तार के कारण प्रतिबंधों में ढील की रणनीति सही नहीं: रिपोर्ट

कई राज्यों में कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ़्तार के कारण प्रतिबंधों में ढील की रणनीति सही नहीं: रिपोर्ट

दिल्ली 23 जून वैश्विक स्तर पर पूर्वानुमान लगाने वाली कंपनी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बीच राज्यों द्वारा प्रतिबंध हटाने की रणनीति समझदारी भरी नहीं है क्योंकि कई राज्यों में कोविड टीकाकरण की रफ़्तार अभी भी काफी धीमी है।

ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘हम सतर्क हैं। वर्ष 2021 में हमारा वृद्धि अनुमान भारत के लिए 9.1 प्रतिशत ही है।’’

देश के कई राज्यों ने कोरोना के नए मामलों और पॉजिटिविटी दर में कमी के बाद कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे दी है।

ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा कि अधिक आबादी वाले और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण राज्यों में सामाजिक दूरी के उपायों को आसान बनाने के लिए टीकाकरण की दर सुरक्षित समझे जाने वाले स्तरों से फिलहाल काफी नीचे है।

उसने अपनी रिपोर्ट में यह भी माना कि आर्थिक प्रतिबंधों के वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान भी रहने की संभावना है। हालांकि उम्मीद से कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से प्रतिबंधों में ढील शुरू हो गई है।

ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि राज्यों की खोलने की रणनीति समझदारी भरी नहीं है और इससे कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि हो सकती है, जिससे भविष्य में फिर प्रतिबंधों को लगाना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the slow pace of corona vaccination in many states, the strategy of easing restrictions is not right: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे