कोविड-19 के चलते शहरी इलाकों में लोगों ने कम किया खर्च, बढ़ाया बचत व निवेश: सर्वेक्षण
By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:15 IST2021-01-21T18:15:22+5:302021-01-21T18:15:22+5:30

कोविड-19 के चलते शहरी इलाकों में लोगों ने कम किया खर्च, बढ़ाया बचत व निवेश: सर्वेक्षण
नयी दिल्ली, 21 जनवरी भारत के शहरी इलाकों में लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बचत और निवेश बढ़ा दिया है तथा मूलभूत व लग्जरी चीजों पर खर्च में कटौती कर दी है। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गयी।
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सर्वेक्षण इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट (आईपीक्यू) 3.0 के अनुसार, शहरी भारत वित्तीय सुरक्षा, कोविड-19 संक्रमण के डर, घर चलाने वाले की असमय मौत और कोविड-19 के इलाज के खर्च को लेकर चिंतित है।
सर्वेक्षण में कहा गया कि इस सर्वेक्षण में 4,357 लोगों को शामिल किया गया। ये लोग छह मेट्रो शहरों, नौ टिअर एक शहरों और 10 टिअर दो शहरों के थे। इन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ साक्षात्कार के माध्यम से सर्वेक्षण में शामिल किया गया।
सर्वेक्षण में कहा गया कि शहरी भारत पिछले एक साल में वित्तीय सुरक्षा और तैयारियों को लेकर अधिक चिंतित है। कोविड-19 से संबंधित वित्तीय चिंताएं और मौजूदा आय से खर्चों का वहन कर पाने की क्षमता उनके लिये चिंता का विषय बन गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।