डुकाटी ने 'मॉन्स्टर' बाइक की नयी श्रृंखला पेश की, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:20 IST2021-09-23T19:20:49+5:302021-09-23T19:20:49+5:30

Ducati unveils new range of 'Monster' bikes, starting at Rs 10.99 lakh | डुकाटी ने 'मॉन्स्टर' बाइक की नयी श्रृंखला पेश की, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी ने 'मॉन्स्टर' बाइक की नयी श्रृंखला पेश की, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली,₨ 23 सितंबर इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल 'मॉन्स्टर' की नयी श्रृंखला पेश की। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।

डुकाटी ने एक बयान में कहा कि इस श्रृंखला में मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस संस्करण शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश : 10.99 लाख रुपये और 11.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है।

कंपनी के अनुसार नयी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल में 937 सीसी का नया इंजन है, जो 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम के अधिकतम टॉर्क के साथ 111 हार्सपावर की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा मोटरसाइकिल तीन अलग-अलग मोड -स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग - के साथ आती है, जो चालकों को अपने अनुसार मोटरसाइकिल चलाने में मदद करते है।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘नई मॉन्स्टर श्रृंखला पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे अधिक स्पोर्टी, हल्की और आसानी से चालाने के लिए बनाया गया है। इसे इस तरह से बनाया गया है, जिससे नए सवारों के साथ-साथ अधिक अनुभवी लोगों के लिए भी सुलभ बनाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मॉन्स्टर श्रृंखला को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और विश्वास है कि यह भारत में भी बाइक चलाने वालों के बीच हिट साबित होगी।

उन्होंने कहा कि मॉन्स्टर मॉडल डुकाटी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हैं। वर्ष 1993 से अबितक इस मॉडल की 3.5 लाख अधिक इकाई बेचीं जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ducati unveils new range of 'Monster' bikes, starting at Rs 10.99 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे