डुकाटी ने भारत में पैनिगेल वी4 और डाईवेल 1260 के नये संस्करण लांच किए
By भाषा | Updated: June 7, 2021 18:10 IST2021-06-07T18:10:46+5:302021-06-07T18:10:46+5:30

डुकाटी ने भारत में पैनिगेल वी4 और डाईवेल 1260 के नये संस्करण लांच किए
नयी दिल्ली, सात जून इटली की सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपनी दो बाइक - पैनिगेल वी4 और डाईवेल 1260 के नये संस्करण लांच किए हैं।
भारत स्टेज-6 (बीएस6) उत्सर्जन मानक वाली पैनिगेल वी4 और वी4 एस बाइक की कीमत क्रमश: 23.50 लाख रुपए और 28.40 लाख रुपए रखी गयी है। वहीं डाईवेल 1260 और 1260 एस की कीमत क्रमश: 18.49 लाख रुपए और 21.49 लाख रुपए है। ये सभी एक्स-शोरुम कीमतें हैं।
कंपनी ने 2021 में भारत में 12 बाइक लांच करने की योजना बनायी थी और नये मॉडल लांच करने के साथ वह अब तक आठ बाइक बाजार में उतार चुकी है।
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्र ने कहा, "हमने 2021 के लिए बीएस6 बाइक लांच करने की आक्रामक योजना बनायी थी और मुझे इस बात की खुशी है कि हम इसपर खरे उतरे हैं। पैनिगेल वी4 एवं वी4 एस और डाइवेल 1260 एवं 1260 एस दोनों ही हमारे पूरी बाइक श्रृंखला में एक रोचक जुड़ाव है और इससे हमें अपने उत्पादों की श्रृंखला को और विवध बनाने के लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।