डुकाटी इंडिया ने नयी हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: November 10, 2021 15:48 IST2021-11-10T15:48:59+5:302021-11-10T15:48:59+5:30

Ducati India launches new hypermotored bike, price starts from Rs 12.99 lakh | डुकाटी इंडिया ने नयी हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी इंडिया ने नयी हाइपरमोटर्ड बाइक उतारीं, कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 10 नवंबर इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने बुधवार को भारत में अपनी नयी हाइपरमोटर्ड 950 श्रृंखला की मोटरसाइकिलें पेश कीं जिनकी कीमत 12.99 लाख रुपये (पूरे भारत में शोरूम कीमत) से शुरू होती है।

डुकाटी इंडिया ने बयान में कहा कि यह श्रृंखला दो संस्करणों में उपलब्ध होगी। इनमें शामिल हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई की कीमत 12.99 लाख रुपये और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी की कीमत 16.24 लाख रुपये है।

हाइपरमोटर्ड 950 दोहरे सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9,000 आरपीएम पर 114 एचपी का पावर देता है और इसमें 14.5 लीटर का ईंधन टैंक लगा है।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, "वैश्विक बाजार में नयी हाइपरमोटर्ड 950 को मिली सफलता को देखने के बाद, हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 श्रृंखला को दो विशेष संस्करणों - हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटर्ड 950 एसपी में लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ducati India launches new hypermotored bike, price starts from Rs 12.99 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे