ड्रूम ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:29 IST2021-11-12T17:29:22+5:302021-11-12T17:29:22+5:30

Droom submits documents to SEBI for IPO | ड्रूम ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

ड्रूम ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली, 12 नवंबर ऑनलाइन कार खरीद-बिक्री मंच ड्रूम टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे और साथ ही कंपनी के प्रवर्तक ड्रूम पीटीई लिमिटेड द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

प्रवर्तक संदीप अग्रवाल और ड्रूम पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी निजी नियोजन के आधार पर भी 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी कर सकती है। यदि ऐसा होता है, तो नए शेयरों का निर्गम घट जाएगा।

कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल वृद्धि और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Droom submits documents to SEBI for IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे