ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ने सुब्बाराव को मुख्य वित्त अधिकारी मनोनीत किया
By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:38 IST2021-03-19T17:38:03+5:302021-03-19T17:38:03+5:30

ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ने सुब्बाराव को मुख्य वित्त अधिकारी मनोनीत किया
नयी दिल्ली, 19 मार्च ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने डी सुब्बाराव को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के पद पर पदोन्नत किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सुब्बाराव कंपनी के वित्त विभाग के प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें सुमिरन बंसल के स्थान पर सीएफओ मनोनीत किया गया है।
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन के अनुसार सुब्बाराव को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार 19 मार्च से सीएफओ के पद पर मनोनीत किया गया है।
सुब्बाराव के पास कंपनी में काम करने का 31 साल का अनुभव है। वह कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में 1988 में कंपनी से जुड़े थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।