डॉ रेड्डीज को तीसरी तिमाही में 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:32 IST2021-01-29T12:32:26+5:302021-01-29T12:32:26+5:30

Dr Reddy's net profit of Rs 27.9 crore in the third quarter | डॉ रेड्डीज को तीसरी तिमाही में 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

डॉ रेड्डीज को तीसरी तिमाही में 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 29 जनवरी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर 27.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 538.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से उसका कुल राजस्व 4,941.9 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले के 4,397.1 करोड़ रुपये से 12.38 प्रतिशत अधिक है।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के को-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) जीवी प्रसाद ने कहा, ‘‘हमने ब्याज व कर आदि से पहले की कमाई में वृद्धि की गति को बरकरार रखा है। कुछ नये अधिग्रहण की वजह से लाभ पर थोड़ा असर पड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी स्पूतनिक-वी टीके के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों में अच्छी प्रगति कर रही है।

डॉ रेड्डीज लैब का शेयर बीएसई पर 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,726.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr Reddy's net profit of Rs 27.9 crore in the third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे