दूरसंचार विभाग ने वार्षिक स्पेक्ट्रम किस्तों के लिए बैंक गारंटी अनिवार्यता समाप्त की, अधिसूचना जारी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 16:30 IST2021-10-12T16:30:30+5:302021-10-12T16:30:30+5:30

DoT removes bank guarantee requirement for annual spectrum installments, notification issued | दूरसंचार विभाग ने वार्षिक स्पेक्ट्रम किस्तों के लिए बैंक गारंटी अनिवार्यता समाप्त की, अधिसूचना जारी

दूरसंचार विभाग ने वार्षिक स्पेक्ट्रम किस्तों के लिए बैंक गारंटी अनिवार्यता समाप्त की, अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर दूरसंचार क्षेत्र के लिए अपने सुधार एजेंडा के अनुरूप सरकार ने मंगलवार को भविष्य की स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम की वार्षिक किस्त की अदायगी सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय बैंक गारंटी (एफबीजी) की अनिवार्यता को वापस लेने के बारे में अधिसूचना जारी कर दी।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि इस कदम से नीलामी के भागीदारों की पात्रता शर्तों के लिए स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और इससे उनके पास पर्याप्त वित्तीय क्षमता रहेगी।

इससे पहले सरकार ने पिछले महीने दूरसंचार क्षेत्र के लिए कुछ बड़े सुधारों की घोषणा की थी। इन उपायों से दूरसंचार क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर एक परिपत्र में कहा गया है, ‘‘भविष्य में होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी में सफल बोलीदाता के लिए वित्तीय बैंक गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी। यह किस्तों की अदायगी सुनिश्चित करने के लिए एक वार्षिक किस्त के बराबर होती है। इसके अलावा नेटवर्क शुरू करने के लिए प्रदर्शन बैंक गारंटी (पीबीजी) को जमा कराने की जरूरत को भी हटा दिया गया है।’’

भविष्य की नीलामियों में स्पेक्ट्रम 30 साल के लिए दिया जाएगा, लेकिन पिछली बोलियों में आवंटित रेडियो तरंगों के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

परिपत्र में कहा गया है कि पिछली नीलामियों में आरक्षित मूल्य और बोलियां 20 साल की वैधता के अनुरूप थीं ऐसे में उनमें आवंटित स्पेक्ट्रम की अवधि में कोई बदलाव नहीं होगा।

स्पेक्ट्रम की नीलामी 30 साल के लिए करने को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से सिफारिशें ली जाएंगी। इन सिफारिशों में अग्रिम भुगतान की जरूरत, अग्रिम भुगतान के बाद रोक की अवधि, किस्तों की संख्या और अन्य तौर-तरीके शामिल होंगे।

स्पेक्ट्रम की नीलामी सामान्य तौर पर प्रत्येक वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DoT removes bank guarantee requirement for annual spectrum installments, notification issued

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे