Diwali Muhurat Trading 2019: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है और कितने बजे से इस बार शुरू होगा, जानें

By विनीत कुमार | Published: October 26, 2019 02:29 PM2019-10-26T14:29:44+5:302019-10-26T14:29:44+5:30

Diwali Muhurat Trading 2019: दिवाली को लक्ष्मी पूजन की विशेष परंपरा है। इस लिहाज से व्यापारियों और खासकर गुजराती और मारवाड़ी समुदाय के लोगों के लिए इस दिन का महत्व खास है।

Diwali Muhurat Trading 2019 time and its importance | Diwali Muhurat Trading 2019: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है और कितने बजे से इस बार शुरू होगा, जानें

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग: रविवार को एक घंटे के लिए खुलेगा बाजार (फाइल फोटो)

Highlightsदिवाली के मौके पर हर साल स्कॉक एक्सचेंज आयोजित कराता है खास ट्रेडिंगएक घंटे के लिए खुलता है बाजार, बीएसई 1957 से 'मुहूर्त ट्रेडिंग' करता आ रहा है

दिवाली के मौके पर हर साल स्कॉक एक्सचेंज खास ट्रेडिंग सत्र का आयोजन करता है। यह एक घंटे का होता है और इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। इसे व्यापार, पैसा, भाग्य और खुशियों के लिहाज से शुभ माना जाता है। यह हिंदू लेखा वर्ष 'सम्वत' की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर भी आयोजित किया जाता है। 

दिवाली को लक्ष्मी पूजन की विशेष परंपरा है। इस लिहाज से व्यापारियों और खासकर गुजराती और मारवाड़ी समुदाय के लोगों के लिए इस दिन का महत्व खास है। ऐसे में मुहूर्त ट्रेडिंग का भी महत्व इस दिन बढ़ जाता है। परंपरा के अनुसार मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकर खातों की पूजा करते हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज 1957 से 'मुहूर्त ट्रेडिंग' करता आ रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1992 से इसे आयोजित करता रहा है। 

Diwali Muhurat Trading 2019: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग दिन के सबसे शुभ समय पर किया जाता है। ऐसे में इस बार ये समय 27 अक्टूबर को यानी दिवाली के दिन शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक होगा। इस ट्रेंडिंग के दौरान अक्सर बाजार तेज रहता है। पिछले 14 बार के मुहूर्त ट्रेडिंग में 11 बार बीएसई बढ़त के साथ बंद हुआ है। पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 0.7 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था जबकि निफ्टी भी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

Web Title: Diwali Muhurat Trading 2019 time and its importance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे