डिश टीवी वार्षिक आम बैठक आयोजित करने के लिए और समय मांगेगा
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:32 IST2021-10-29T23:32:45+5:302021-10-29T23:32:45+5:30

डिश टीवी वार्षिक आम बैठक आयोजित करने के लिए और समय मांगेगा
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर डिश टीवी अपने सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक द्वारा राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दायर एक याचिका के लंबित होने के बीच अपनी वार्षिक आम बैठक आयोजित करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय मांगेगा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने की समयसीमा बढ़ाने के लिए कंपनी रजिस्ट्रार, मुंबई को एक आवेदन भेजने का निर्णय लिया।
डिश टीवी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने दिनांक 29 अक्टूबर, 2021 के परिपत्र संकल्प के माध्यम से, कंपनी अधिनियम के लागू प्रावधानों के अनुसार, आरओसी, मुंबई के पास अपेक्षित आवेदन करने को मंजूरी दे दी है, ताकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एजीएम बुलाने के लिए समय को 30 नवंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।