नयी दिल्ली, 30 दिसंबर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सरकार चीन में फंसे 39 भारतीय नाविकों को जल्द स्वदेश वापस लाएगी। इसके लिए पड़ोसी देश के साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है।
चीन में दो मालवाहक जहाज फंस गए हैं। इनमें कुल 39 भारतीय नाविक सवार हैं। इन जहाजों को वहां अपना सामान उतारने की अनुमति नहीं दी गयी थी जबकि कुछ अन्य जहाज ऐसा करने में सफल रहे।
मंत्रिमंडल के निर्णयों से प्रेस को अवगत कराने के लिए बुलायी गयी प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में कूटनीतिक बातचीत सफलतापूर्वक जारी है। हमारे नाविक जल्द भारत लौटेंगे।’’
यह नाविक चीन में पिछले सात महीने से फंसे हैं।
चीन ने 25 दिसंबर को कहा था कि चीनी बंदरगाहों पर फंसे भारतीय नाविकों के मामले और उसके भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ तनावपूर्ण संबंधों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।