आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला अब अगस्त- सितंबर में होगा
By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:33 IST2021-04-03T20:33:13+5:302021-04-03T20:33:13+5:30

आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला अब अगस्त- सितंबर में होगा
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुये आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले का प्रगति मैदान में होने वाला 36वां संस्करण अप्रैल के बजाय अब अगस्त- सितंबर 2021 में आयोजित किया जायेगा।
मेले की आयोजक इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा है कि 6 से 10 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाला आहार मेले का 36वां संस्करण अब अगस्त- सितंबर 2021 में आयोजित किया जायेगा। नई तिथियां जल्द घोषित की जायेंगी।
आईटीपीओ की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘भारत में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों तथा कुछ राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये आवागमन प्रतिबंधों के चलते आईटीपीओ द्वारा आहार अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले (अप्रैल 6 से 10, 2021) के 36वें संस्करण का अगस्त- सितंबर 2021 में पुन: निर्धारित किया गया है। आहार 2021 की नई तिथि जल्द धोषित की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।